गाड़ी के नीचे काम करते वक्त आपके कपड़े पर ग्रीस लग गई है.
Pic Credit: urf7i/instagramपकौड़े तलते वक्त आपकी कमीज तेल के दाग से खराब हो गई हो.
Pic Credit: urf7i/instagramऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. ग्रीस या तेल के दाग जितने भी जिद्दी हों, उन्हें घर बैठे आसान तरीके से निकाला जा सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramसबसे पहले कपड़े पर फैले एक्सट्रा ग्रीस या तेल को पेपर टॉवल से साफ करें.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके बाद ग्रीस या तेल के दाग पर बहुत सारा बेबी पाउडर डालें.
Pic Credit: urf7i/instagramबेबी पाउडर को पेपर टॉवल या चम्मच का इस्तेमाल करके कपड़ों से हटाएं.
Pic Credit: urf7i/instagramअब बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट और पानी को अपने अंगूठे से दाग पर मलें.
Pic Credit: urf7i/instagramकपड़े को कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट से धोएं.
Pic Credit: urf7i/instagramकपड़े को हवा में सूखने दें. ड्रायर में सुखाने से ग्रीस या तेल का दाग कपड़े में जम सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagram