अयोध्या में रामलला की आरती के लिए घर बैठे बुक करें पास, ये है पूरा प्रोसेस

25 Dec 2023

अगर आप भी अयोध्या में रामलला की आरती का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आप घर बैठे आरती में सम्मिलित होने के लिए पास बना सकते हैं.

Ram Mandir Aarti Pass

इसके लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक साफ्टवेयर तैयार किया है. आप https://srjbtkshetra.org/ पर जाकर पास बना सकते हैं.

Ram Mandir Aarti Pass

इस लिंक पर जाकर पहले लोगों को रिजर्व पास के लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद दूसरा पेज खुलेगा, जिस पर तारीख चुनने का विकल्प आएगा. 

Ram Mandir Aarti Pass

फिर आरती चुनाव का आप्शन सामने आएगा, जिसमें इसका चुनाव करना होगा.

Ram Mandir Aarti Pass

इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी लेना होगा. 

Ram Mandir Aarti Pass

ओटीपी डालने के बाद अपना नाम, पता, आधार नंबर, वोटरआइडी, पासपोर्ट, डीएल आदि का ब्योरा देना होगा.

Ram Mandir Aarti Pass

फिर आपको जिले का नाम लिखना होगा.

Ram Mandir Aarti Pass

इसके बाद आपको अपने फोटो अपलोड करने होंगे.

Ram Mandir Aarti Pass

इस सूचनाओं को डालने के बाद पास का प्रिंट ले सकते हैं.

Ram Mandir Aarti Pass