पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Post Office MIS) एक सुपरहिट स्मॉल सेविंग्स स्कीम है.
इस स्कीम में एकमुश्त राशि जमा करने पर आपको हर महीने गारंटीड इनकम की गारंटी मिलती है.
इस स्कीम में पति-पत्नी ज्वाइंट अकाउंट खोलकर हर महीने एक निश्चित राशि हासिल कर सकते हैं.
इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है. यानी, पांच साल बाद से आपको गारंटीड मंथली इनकम होने लगेगी.
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 4.5 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं.
ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये मैक्सिमम डिपॉजिट लिमिट है.
इसपर तकरीबन 6.6 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है.
अगर आप चाहें तो आपका कुल प्रिंसिपल अमाउंट 5 साल की मेच्योरिटी पीरियड के बाद वापस मिल जाएगा.
हर 5 साल बाद ऑप्शन होगा कि आप अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या स्कीम आगे बढ़ा सकते हैं.
अगर पति-पत्नी ने ज्वॉइंट अकाउंट खुलवाया है और उसमें 9 लाख रुपये जमा कराए हैं. इस पर 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपये सालाना ब्याज बनता है.
इसे 12 महीनों में बांटें तो आपको हर महीने 4,950 रुपये मिलेंगे.