हर महीने पेंशन की गारंटी
बुजुर्गों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) बेहद लोकप्रिय और आकर्षक विकल्प है
60 की उम्र के बाद इस योजना से जुड़ सकते हैं, इसमें एकमुश्त निवेश करना होगा.
तमाम FD और पेंशन स्कीम्स से बेहतर इस योजना में 7.4% ब्याज दर मिलती है.
इस योजना में न्यूनतम 1.62 लाख रुपये और अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
इस योजना में न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम मासिक पेंशन 9250 रुपये मिलेगी
इस स्कीम को LIC के अधीन रखा गया है, 10 साल तक के लिए योजना वैलिड. अगर बीच में निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को खरीद मूल्य वापस मिल जाता है.
ये भी देखें
क्या आपको भी Monday से लगता है डर? ये टिप्स आपको रिफ्रेश रखेंगे
दशहरा-दिवाली पर घर जाने के लिए सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, जानें डिटेल
अब दिल्ली मेट्रो में मोबाइल ऐप से करें सफर, टिकट के लिए ऐसे इस्तेमाल करें QR कोड
नमक असली है या नकली? घर में आसानी से ऐसे करें पहचान