gba714c34e 1709285754

कम हो जाएगा बिजली का बिल! जानें PM सूर्योदय योजना के लिए अप्लाई करने का प्रोसेस

AT SVG latest 1

01 March 2024

g929e4b108 1709287005

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 29 फरवरी को कैबिनेट ने सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्योदय योजना को मंजूरी दे दी है.

g8e1dcd607 1709287074

पीएम सूर्योदय योजना के तहत कैबिनेट ने सोलर रूफटॉप योजना को भी मंजूरी दी है. इसके तहत केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

g355207896 1709287109

इस योजना के तहत 45 गीगा वॉट बिजली का उत्पादन होगा. बिजली योदना में सरकार 60 फीसदी की सब्सिडी देगी.

gca2feaa09 1709287180

PM Suryoday Yojana के तहत घरों में पावर सप्लाई और अतिरिक्त बिजली उत्पादन के लिए घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

electricity

सरकार के मुताबिक, मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य एक करोड़ घरों को रोशन करना है और इसके तहत हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना है.

g5a42d8b03 1709288847

अगर आप भी केंद्र सरकार की इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

pm yojana 02

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर चुनें.

pm yojana

अब अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनें. फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें.

pm yojana 03

इसके बाद नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल डालकर लॉगइन करें.

pexels pho 1709289008

जब फॉर्म खुल जाएगा तो इसमें दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें.

इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकेंगे.

सोलर पैनल इंस्टॉलेशन होने के बाद अगले स्टेप के तहत आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा.