Pic Credit: File Photo

3rd August 2021

हर दिन 1.80 रुपये जमाकर पाएं 36 हजार सालाना पेंशन! 

By: Ayushi Tyagi


केंद्र सरकार की कई पेंशन स्कीम बुढ़ापे में हर मासिक एक तय राशि पेंशन की गारंटी देती है. 

 ऐसी ही एक स्कीम है  'प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना'. ये योजना असंगठित क्षेत्र के लिए है. 



यदि मासिक आय 15 हजार रुपये से कम है और आपकी उम्र 40 साल से कम है तो आप इस योजना के जरिए हर महीने 3000 रुपये तक पेंशन पा सकते हैं.




सरकार का लक्ष्य है कि अगले पांच वर्षों में असंगठित क्षेत्र के कम से कम 10 करोड़ श्रमिकों और कामगारों तक इस योजना का लाभ पहुंचा सके.





सरकार की इस पेंशन स्कीम से जुड़कर आप 60 की उम्र के बाद हर महीने 3000 रुपये तक पेंशन के तौर पर पा सकते हैं. 






इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए भारतीय नागरिक होना जरुरी है. उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.






इस योजना की शुरुआत  रिक्शा चालक, मेड, दर्जी, धोबी और मजदूर वर्ग के लिए की गई. देश में करीब 42 करोड़ लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं.



 इस योजना के लिए मासिक सैलरी 15 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए. 




EPFO, NPS, ESIC के सदस्य या आयकर का भुगतान करने वाले लोग इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं.




अगर निवेश करने वाले की उम्र 18 साल है तो उसे इस योजना में हर महीने 55 रुपये, 29 साल वाले को हर महीने 100 रुपये और 40 साल वाले हर महीने 200 रुपये जमा करने होंगे. 





प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड, सेविंग या जनधन अकाउंट और मोबाइल नंबर होना चाहिए.