प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है.
किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तों में दो-दो हजार करके किसानों के खाते में भेजी जाती है.
अगर आप भी उन किसानों में शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो इसके लिए जल्द से जल्द पंजीकरण करा लें.
पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन कराना बहुत आसान है.
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें.
फार्मर कॉर्नर में New Farmer Registration के विकल्प का चयन करें.
आपकी स्क्रीन पर इसके बाद एप्लीकेशन फार्म भरने के लिए नया पेज खुलेगा.
यहां जरूरी डिटेल्स भरें. फिर ओटीपी के बटन पर क्लिक करें.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें. ओटीपी दर्ज करते ही स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
यहां अपनी जरूरी डिटेल्स के साथ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें. अंत में सेव बटन पर क्लिक कर दें.
इस प्रोसेस को फॉलो करके आप सफलतापूर्वक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करते समय ई-केवाईसी की प्रकिया भी तुरंत पूरा कर दें.