PM Kisan: इन किसानों को झटका, नहीं मिलेगी रकम!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का इंतजार देश के करोड़ों किसान करते हैं.
केंद्र सरकार हर किसान को सालाना 6 हजार रुपये की रकम देती है.
किसानों को अब पीएम किसान योजना के तहत 11वीं किस्त का इंतजार है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये आएंगे.
हालांकि, किसानों को रकम हासिल करने के लिए ई-केवाईसी करवानी होगी.
Pexels Free Photosअगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई तो मुमकिन है कि आपको अगली किस्त न मिले.
ई-केवाईसी की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दिया गया है.
Pexels Free Photosकिसान आधार कार्ड के जरिए से ईकेवाईसी करवा सकते हैं.
Pexels Free Photosनजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक केवाईसी करवाई जा सकती है.
Pexels Free Photos