पेट्रोल स्कूटर को इलेक्ट्र‍िक में बदलवाएं, जानिए डिटेल्स

By: Pooja Saha 28th August 2021

बेंगलुरु की कुछ स्टार्टअप कंपनियों ने पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर को इलेक्ट्र‍िक स्कूटर में बदल देने की पहल शुरू की है. 

इसके लिए रकम भी कोई ज्यादा नहीं लग रही. यही नहीं, एक कंपनी तो हाइब्रि‍ड स्कूटर भी बना कर दे रही है. 

बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी बाउंस ने ऐसी ही स्कीम शुरू की है. इसके लिए कंपनी सिर्फ 20 हजार रुपये चार्ज करती है.

कंपनी किसी भी पुराने पेट्रोल वाले स्कूटर में इलेक्ट्र‍िक मोटर और एक बैटरी लगाकर उसे इलेक्ट्र‍िक स्कूटर में बदल देती है. 

अब कई कंपनियां ऐसे किट लेकर आई हैं जिनमें Etrio और Meladath ऑटोकम्पोनेंट शामिल हैं. 

बाउंस अब तक एक हजार से ज्यादा पुराने स्कूटर्स को इलेक्ट्र‍िक स्कूटर में बदल चुकी है. कंपनी सर्विस सेंटर भी खोल रही है. 

इस स्कूटर में जो बैटरी किट आती है उससे एक बार फुल चार्ज करने पर स्कूटर 65 किमी तक चलाया जा सकता है. 

Meladath तो ऐसी किट उतारेगी जिससे किसी भी पुराने स्कूटर को इलेक्ट्र‍िक हाईब्रिड स्कूटर में बदला जा सकता है. 

यानी इस स्कूटर को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल या इलेक्ट्र‍िक किसी भी मोड में चलाया जा सकता है. 

Meladath हाइब्रिड स्कूटर में इस कन्वर्जन के लिए 40 हजार रुपये कीमत वसूलेगी.

गौरतलब है कि पेट्रोल के बढ़ते दाम की वजह से अब बहुत सारे लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ मुड़ रहे हैं. 

हाल में ओला, हीरो, सिंपल एनर्जी जैसी कई कंपनियों ने बाजार में इलेक्ट्र‍िक स्कूटर के कई बेहतरीन मॉडल उतारे हैं.

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...