बदल गई मुंबई राजधानी एक्सप्रेस, देखें नया इंटीरियर

By: Pooja Saha 22nd July 2021

मुंबई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने के लिए अपग्रेडेड स्मार्ट सुविधाओं के साथ चमकीले सुनहरे रंग के कोच लगाए गए हैं जो बेहतरीन यात्रा अनुभव प्रदान करेंगे. 

इस नए आकर्षक रेल का परिचालन सोमवार 19 जुलाई, 2021 को पहली बार किया गया.

मुंबई-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस के मौजूदा डिब्बे को नए तेजस टाइप के स्लीपर कोच के साथ बदला गया है. 

प्रत्येक कोच के अंदर दो एलसीडी लगाए गए हैं जो यात्रियों को अगला स्टेशन, शेष दूरी, देरी जैसी हर जानकारी देंगे. 

एलईडी डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड प्रत्येक कोच पर प्रदर्शित डेटा दिखाएगा. यात्री इसके जरिए ट्रेन संख्या, कोच की कैटेगरी और गंतव्य आदि जान पाएंगे .

प्रत्येक कोच में 6 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जो लाइव रिकॉर्डिंग करते हैं. इनमें नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं. 

सभी मुख्य प्रवेश द्वार गार्ड द्वारा केंद्रीकृत नियंत्रित हैं. जब तक सभी दरवाजे बंद नहीं हो जाते तब तक ट्रेन शुरू नहीं होती है. 

सभी कोचों में ऑटोमैटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम लगाए गए हैं. आपातकालीन चिकित्सा या सुरक्षा जैसी आपात स्थिति में टॉक बैंक पर बात की जा सकती है.

किसी भी आपात स्थिति के लिए प्रत्येक शौचालय में पैनिक बटन लगाया गया है. 

देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...