कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि हमें कैश की जरूरत होती है लेकिन जल्दीबाजी में हम अपने साथ एटीएम कार्ड लाना भूल जाते हैं.
ऐसे में हमें कई बार काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ जाता है.
हालांकि देश में यूपीआई आने के बाद से काफी तेजी से डिजिटल और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का चलन बढ़ा है.
अधिकतर लोग शॉपिंग, लेन देन, पैसा ट्रांसफर करने और टिकट बुकिंग के लिए यूपीआई आधारित ऐप्स का प्रयोग करते हैं.
देश में एक बड़ी आबादी एक ऐसी भी है जो नकद लेन देन पर भरोसा करती है.
ऐसे में अब आपको ऐसी सुविधा का लाभ मिलने जा रहा है जिसमें आप ई-वॉलेट के जरिए पैसा निकाल सकेंगे.
ओमनीकार्ड ने बताया कि उसने ई-वॉलेट के जरिये किसी भी एटीएम से नकदी निकासी की सुविधा शुरू की है.
ओमनीकार्ड उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकेगे.
इसमें कार्ड चोरी होने या कार्ड के क्लोन बनने जैसी धोखाधड़ी का खतरा भी नहीं होगा.
इससे पहले आरबीआई ने गैर-बैंकिंग लाइसेंस रखने वाले प्रतिष्ठानों को डिजिटल वॉलेट से नकदी निकालने की सुविधा देने की मंजूरी दी थी.