हर्बल कलर के नाम पर कहीं खरीद ना लें केमिकल रंग, ऐसे करें पहचान
By Aajtak.in
7 March 2023
मिलावटी कैमिकल वाले रंगों से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.
बाजार से रंग खरीदने से पहले यह जरूर जांच लें कि आप कहीं कैमिकल वाले रंगों से तो होली नहीं खेल रहे.
आइए जानते हैं कैसे करें मिलावटी रंगों की पहचान.
गुलाल के पैकेट में हर्बल लिखा होता है लेकिन जरूरी नहीं है कि वह हर्बल हो. कई बार पैकेट को फाड़कर उसमें मिलावट कर दी जाती है. ऐसे में पैकेजिंग पर ध्यान दें.
मिलावटी रंगों में कांच, केमिकल्स, बालू, रेत और मिट्टी आदि भी मिलाई जाती है. ऐसे में गुलाल स्किन पर लगाने से पहले हाथों पर मसलकर देखें.
अगर आपको हाथों पर कुछ चुभ रहा है या रेत जैसा मालूम हो रहा है तो ऐसे गुलाल को लगाने से बचें.
रंगों के पैकेट पर लिखी सामग्री पर हमेशा ध्यान देना चाहिए.
अगर रंग की सामग्री में कोई ऐसा पदार्थ या कहें केमिकल (Chemical) है जो स्किन के लिए बुरा साबित हो सकता है तो उसके इस्तेमाल से परहेज करें.
रंग को धूप में रखकर ध्यान से देखें अगर आपको उसमें चमकदार टुकड़े नजर आएं तो समझ जाइए कि रंग में कांच मिला हो सकता है.