आपके गद्दे पर हो सकते हैं करोड़ों कीटाणु, जानें Mattress को कैसे रखें साफ

By Aajtak.in

05  April 2023

घर के चादर, तकिया को हम समय पर साफ कर देते हैं लेकिन क्या आप अपने गद्दे को अच्छे से साफ करते हैं?

गद्दे को समय पर साफ ना किया जाए तो धूल मिट्टी के कारण गंदी स्मेल आने लगती है साथ ही करोड़ों कीटाणु भी गद्दे को अपना घर बना लेते हैं.

आइए जानते हैं गद्दे को सही तरीके से साफ करने का तरीका क्या है-

गद्दे के बैक्टीरिया मारने के लिए आप इसपर नीम की पत्तियां रख सकते हैं.

गद्दे पर चाय या खाने की कोई चीज गिरने से दाग धब्बे लग जाते हैं. इनको हटाने के लिए आप कास्टिक सोडा की मदद ले सकते हैं.

इसके लिए गद्दे के दाग पर कास्टिक सोडा छिड़क दें फिर आधे घंटे बाद इसे साफ कर दें.

गद्दे को समय-समय पर धूप में सुखाते रहें साथ ही झाड़ कर धूल भी हटाएं.

बेकिंग सोडा, नींबू और लेवेंडर ऑयल की कुछ बूंदे गद्दे पर छिड़क दीजिए. 

इसके बाद गीले कपड़े से गद्दे को पोंछकर धूप में सुखा दें. ऐसा करने से गद्दे के सारे दाग भी हट जाएंगे और बदबू भी दूर हो जाएगी.

Mattress cleaning tips, how to clean mattress, easy way to clean mattress, mattress clean, gadda kaise saaf karein, gadda saaf karne ke tareeke