पुराने घड़े में पानी भरने से पहले जरूर कर लें ये काम
By Aajtak.in
10 March 2023
गर्मियां आने के साथ-साथ अब ठंडे पानी की तलब होना शरू हो गई है.
गर्मियों में कई लोग घड़े का पानी पीना पसंद करते हैं. ठंडा रहने के साथ-साथ इसमें पानी के मिनिरल्स भी बरकरार रहते हैं.
अगर आप पुराने घड़े को वापस निकाल रहे हैं तो पानी भरने से पहले कुछ जरूरी काम कर लें ताकि आपका घड़ा सही तरह काम करे.
पुराने घड़े में रखे रखे काफी धूल मिट्टी जम जाती है इसीलिए पहले घड़े को 3-4 बार पानी से अच्छी तरह धो लें.
Fill in some text
घड़े को धोने के बाद इसमें पानी भरकर बाहर रखें. इससे घड़े में लीकेज का भी पता चल जाएगा.
घड़े को कुछ घंटे के लिए पानी में डुबोकर रखें इससे घड़े की मिट्टी पानी को अच्छी तरह पी जाएगी फिर जब आप पानी भरेंगे तो यह अच्छी तरह ठंडा होगा.
ये भी देखें
दशहरा-दिवाली पर घर जाने के लिए सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, जानें डिटेल
आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना है आसान, जान लें पूरा प्रोसेस
सावधान! स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी
नमक असली है या नकली? घर में आसानी से ऐसे करें पहचान