13 Feb, 2023 By: aajtak.in

3.54 लाख कीमत, 34 Km तक का माइलेज! खूब बिकी यह कार

इंडियन मार्केट में बीते जनवरी महीने में लोगों ने हैचबैक कारों पर जमकर अपना प्यार लुटाया है. 

लंबे समय से लिस्ट में नीचे रहने के बाद एक बार फिर से मारुति सुजुकी ऑल्टो ने कमाल दिखाया है. 

मारुति ऑल्टो जनवरी महीने की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. तो आइये जानते हैं इसे लोगों ने कितना पसंद किया. 

बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि बीते जनवरी महीने में मारुति ने Alto के कुल 21,411 यूनिट्स की बिक्री की है. 

मारुति सुजुकी अल्टो रेंज इस समय बाजार में दो इंजन विकल्पों के साथ ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 के तौर पर उपलब्ध है. 

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 31 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. 

Alto K10 का सीएनजी मॉडल 33.85 किलोमीटर प्रति किग्रा तक का माइलेज देता है. 

इस कार की कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये के बीच है. मारुति की और कौन सी गाड़ियां खूब बिकीं, नीचे जानें. 

Click Here