8 Jan, 2023
By: Aajtak.in
SUV का पावर, CNG का मजा! जबर्दस्त है मारुति की यह कार
मारुति ने पेश की धमाकेदार कार
मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में अपनी ग्रैंड विटारा एसयूवी को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च किया है,
आकर्षक लुक और बेहतर फीचर्स से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये तय की गई है.
नई ग्रैंड विटारा पेट्रोल इंजन के साथ ही हाइब्रिड वेरिएंट में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है.
कंपनी का दावा है कि, इसका माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट 19 से 21 kmpl और स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97kmpl तक का माइलेज देता है.
वहीं सीएनजी वेरिएंट को लेकर कंपनी का कहना है कि, ये एसयूवी 26.6km/kg तक का माइलेज देता है.
कंपनी का दावा है कि ख़ास एसयूवी स्टांस के चलते यह युवाओं को बेहद पसंद आएगी. इसमें 17 इंच का डुअल टोन अलॉय व्हील देखने को मिलता है.
ग्रैंड विटारा के केबिन को भी प्रीमियम बनाने में कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसमें डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है, जो कि इसके केबिन को अलग ही लुक देता है.
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में कंपनी ने CNG सिलिंडर को बॉडी के नीचे पोजिशन किया है, इसलिए आपको इसके बूट यानी कि डिग्गी में पर्याप्त मात्रा में स्पेस मिलता है.
मारुति की इस एसयूवी में और कौन कौन सी शानदार खूबियां हैं, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.
Click Here