13 Feb, 2023 By: aajtak.in

Maruti की इस कार का 32 Km का माइलेज! जानें बाकी खूबियां 

कार कंपनी मारुति सुजुकी ने घरेलू फ्लीट मार्केट में नई Dzire Tour S सेडान कार को लॉन्च किया है. 

आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी किट के साथ पेश किया गया है. 

इसकी शुरुआती कीमत 6.51 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीत 7.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

यह आर्कटिक व्हाइट, मिडनाइट ब्लैक और सिल्की सिल्वर में उपलब्ध है. ये काफी हद तक डिजाइन के मामले में मौजूदा डिजायर सेडान कार के ही समान है. 

हालांकि, कुछ प्रमुख अंतर जरूर देखने को मिलते हैं, जैसे कि स्टील के पहिये, ब्लैक डोर हैंडल, मिरर कैप और टेलगेट पर ‘Tour S’ बैजिंग इत्यादि. 

इस कार में और कौन से फीचर्स और खूबियां हैं? सभी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here