24 Dec 2022 By: Aajtak.in

इतनी सस्ती मिलेगी Thar! महिंद्रा ने उठाया बड़ा कदम

महिंद्रा थार पावरफुल इंजन, जबरदस्त स्टांस और ख़ास स्टायलिंग के चलते युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

तमाम फीचर्स और खूबियों के बावजूद ये एसयूवी अपने उंची कीमत और कम सीटिंग कैपिसिटी के चलते कई खरीदारों की पहुंच से दूर है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि, महंगी होने की वजह से थार न ले पा रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. इस ऑफरोडर का एक सस्ता वर्जन भी बाजार में आने की उम्मीद है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो महिंद्रा जल्द ही बाजार में एक किफायती Mahindra Thar को लॉन्च करेगी, जो बड़े बदलाव के साथ पेश होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रिपोर्ट्स के अनुसार, थार को 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश करने की तैयारी है, जिसे मौजूदा 2.2 लीटर (डीजल) और 2.0 लीटर (पेट्रोल) के साथ ही बेचा जाएगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस नए इंजन को शामिल किए जाने के साथ ही ये SUV नए टैक्स ब्रेकेट में भी आसानी से फिट हो पाएगी, क्योंकि ये पहले से ही अंडर फोर मीटर सेग्मेंट में आती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस एंट्री लेवल वेरिएंट में कंपनी 1.5 लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो कि 117hp की पावर जेनरेट करता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसी इंजन का इस्तेमाल  Marazzo में भी हुआ था. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है. मुमकिन है, इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को शामिल न किया जाए. 

Pic Credit: urf7i/instagram

महिंद्रा के इस सस्ते वेरिएंट में एक और बड़ा बदलाव होगा. ये टू-व्हील ड्राइव (2WD) सिस्टम के साथ आएगी. मौजूदा डीजल मॉडल फोर व्हील ड्राइव (4WD) के साथ आता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

डीजल इंजन के अलावा कंपनी मौजूदा 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट को भी टू-व्हील ड्राइव (2WD) के साथ पेश करेगी. इसमें भी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी नई किफायती महिंद्रा थार को अगले साल जनवरी महीने में पेश कर सकती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि नई थार, मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी सस्ती होगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मौजूदा मॉडल की कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है. टू-व्हील ड्राइव और छोटे इंजन का इस्तेमाल किए जाने के कारण संभव है कि इसे 10 लाख की कीमत में लॉन्च किया जाए.

Pic Credit: urf7i/instagram