13 Feb, 2023 By: aajtak.in

Thar के इस मॉडल ने मचाया तहलका, वेटिंग सुन रह जाएंगे हैरान!

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी सबसे सस्ती Mahindra Thar टू-व्हील ड्राइव (2WD) को लॉन्च किया था. 

कंपनी ने इस एसयूवी को फोर-व्हील ड्राइव वेरिएंट के मुकाबले महज 9.99 लाख रुपये में बाजार में उतारा. 

कम कीमत के चलते इस SUV को ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है, जिसका नतीजा है कि इसका वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है. 

नई Mahindra Thar के इस सबसे सस्ते वर्जन की डिलीवरी शुरू की जा चुकी है.

डीलरशिप बता रहे हैं कि भारी डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड आसमान छू रहा है. 

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Mahindra Thar 2WD का वेटिंग पीरियड लगभग 18 महीनों तक पहुंच गया है. 

वहीं Thar 4WD के वेटिंग पीरियड कम होने की भी ख़बरें आ रही हैं. किस मॉडल की ज्यादा डिमांड है, जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here