क्या आप करना चाहेंगे महाराजा एक्सप्रेस में शाही सफर? जानिए खासियत

By: Pooja Saha 23rd July 2021

महाराजा एक्सप्रेस की यात्रा को दुनिया की सबसे लग्जरी और महंगी ट्रेन यात्रा माना जाता है. यह किसी 5 स्टार होटल से भी ज्यादा शानदार है.

इस ट्रेन के यात्रियों को राजा-महाराजा की तरह सुविधाएं मिलती हैं.

इस ट्रेन में सफर करने के लिए एक टिकट की कीमत 18 लाख रुपये तक है. हालांकि, टिकट के रेट में थोड़ा-बहुत उतार-चढ़ाव होता रहता है. 

महाराजा एक्सप्रेस की शुरुआत 2010 में हुई थी. एक किलोमीटर लंबी इस ट्रेन में कुल 23 डिब्बे हैं और सिर्फ 88 यात्री सफर कर सकते हैं. 

महाराजा एक्सप्रेस दिल्ली, आगरा, बीकानेर, फतेहपुर सीकरी, ओरछा, खजुराहो, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, रणथम्भोर, वारणसी और मुंबई दर्शन करवाती है. 

वर्तमान में महाराजा एक्सप्रेस चार टूर पैकेज दे रहा है जिसमें 3 पैकेज 7 दिन और 6 रातों का है और एक पैकेज 4 दिन/3 रातों का है. सभी पैकेज के रेट अलग-अलग हैं.

ट्रेन में ऑनबोर्ड रेस्‍त्रां, डीलक्‍स केबिन, जूनियर सूइट और लॉन्‍ज बार जैसी कई लग्‍जरी सुविधाएं मिलती हैं. 

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में 88 यात्रियों के लिए कुल 43 गेस्ट केबिन हैं, जिसमें 20 डीलक्‍स केबिन, 18 जूनियर सूइट, 4 सूइट और 1 ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट है.

जूनियर सूइट के केबिन में डबल बेड की सुविधा के साथ इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा, LCD टीवी, ऐसी, ठंडे और गर्म के साथ प्राइवेट बाथरूम और अलमारी की सुविधाएं हैं.

महाराजा एक्सप्रेस में दो रेस्त्रां भी हैं, जिनका नाम मोर महल और रंग महल है. इसमें 24 कैरेट सोने की परत चढ़े बर्तनों में खाना परोसा जाता है.

देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...