कई बार ऐसा होती है कि आपने गैस सिलेंडर बदला और वो लीक करने लगता है. इस दौरान अगर कुछ बातों का ख्याल न रखा जाए तो बड़ा हादसा हो सकता है.
Credit: Credit name
जब सिलेंडर लीक हो तो तुरंत कुछ काम करने होंगे. आइये जानते हैं.
Credit: Credit name
सबसे पहले घर की खिड़कियां-दरवाजे खोल दें और माचिस न जलाएं और न ही कोई लाइट का स्विच ऑन करें.
Credit: Credit name
सिलेंडर में लगा रेग्युलेटर तुरंत बंद कर दें क्योंकि इसके ऑन रहने से गैस लीक होती रहेगी. अगर गैस तब भी न रुके, तो रेग्युलेटर को निकालकर सिलेंडर पर सेफ्टी कैप लगा दें.
Credit: Credit name
सिलेंडर लीक होने पर अपनी गैस एजेंसी या डिलीवरी वालों को जानकारी दें. आपकी एजेंसी आपके सिलेंडर को तुरंत बदलकर सही सिलेंडर देगी.
Credit: Credit name
सिलेंडर ज्यादा ही लीक हो रहा है तो इसे घर के अंदर न रखें. किसी खुली जगह पर रखें.
Credit: Credit name