घर में घूमती रहती हैं छिपकली? भगाने के लिए करें ये कमाल के उपाय
By Aajtak.in
March 18, 2023
कभी बाथरूम की दीवारों पर तो कभी रसोई और कमरों में छिपकली आ जाती है. जिसका मुख्य कारण है घर की अच्छे से साफ सफाई न होना.
छिपकली से छुटकारा पाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप घर के हर कोने को अच्छे से साफ रखें. खासकर बचे हुए फूड आइटम या सब्जियां और फलों के छिलकों को इधर उधर न छोड़ें.
छिपकली को दूर करने के लिए आप कुछ टिप्स अपनाकर उन्हें हटा भी सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
छिपकली हटाने के लिए प्याज आपके काम आ सकती है. इसके लिए लाइट के पास, कोनों में या जहां भी आपको घर में छिपकली दिखाई दे वहां प्याज के टुकड़े काटकर रख दीजिए.
काली मिर्च का पानी भी छिपकली को दूर भगाने के लिए असरदार माना जाता है. काली मिर्च को पानी में पीसकर स्रपे बोतल में भर लीजिए फिर इसे कोनों में छिड़क दें ताकि छिपकली वहां न आए.
घर में छिपकली से छुटकारा पाने के लिए आप अंडों के छिलकों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. घर में जहां आपको छिपकली नजर आए वहां अंडे के छिलके डाल दीजिए.
नेफ़थलीन बॉल्स की गंद से छिपकलियों और साथ ही कई अन्य प्रकार के कीड़ों को दूर भगाया जा सकता है. सावधान रहें कि उन्हें ऐसी जगहों पर न रखें जहाँ बच्चे पहुंच सकें और गलती से उन्हें निगल जाएं.