लिफ्ट गिरने के हादसों की खबर आए दिन समाने आती रहती हैं. लिफ्ट की केबल टूटने पर वह नीचे तेजी से गिरने लग जाती है, जिससे गंभीर हादसे हो जाते हैं.
आइए जानते हैं कि लिफ्ट के गरने पर आपको सबसे पहले क्या करना है-
वैसे तो लिफ्ट में स्टील की कई सारी केबल होती हैं और एक केबल बाकी केबल को संभाले रखती है.
अगर लिफ्ट गिरने लगती है तो लिफ्ट का ब्रेकिंग सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है. लिफ्ट में हर फ्लोर पर सेफ्टी क्लैंप दिए होते हैं, जो गिरती लिफ्ट को रोकने के लिए बाहर निकल आते हैं.
कई बार यह सारे उपरकरण भी फेल हो जाते हैं और लिफ्ट सीधा जमीन पर आकर गिर जाती है. ऐसे में कई लोग लिफ्ट में कूंदने लगते हैं.
लोगों को लगता है कि कूदने से चोट कम लगेगी लेकिन असल में ऐसा नहीं है. लिफ्ट में कूदना नहीं बल्कि लेटना चाहिए.
अगर लिफ्ट नीचे गिर रही है तो फ्लोर पर सीधा लेट जाएं इससे चोट लगने की संभावना काफी कम हो जाती है. लिफ्ट में बाकी साथियों को भी यही सलाह दें.