बालों में हो गई हैं जूं? इन घरेलू नुस्खों से हमेशा के लिए होंगी दूर

By Aajtak.in

21 april 2023

गर्मियों के मौसम में पसीने के कारण बालों में जूं (Lice) होने लगती हैं.

यह हमारे बालों में रहकर सिर का खून पीती हैं जिससे सर में खुजली होना शुरू हो जाती है.

बालों से जूं को दूर करने के लिए बाजार में तरह-तरह के प्रोडक्ट्स आते हैं, लेकिन केमिकल से बचने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.

बालों में सिरके की कुछ बूंदे चारों तरफ लगा लीजिए. इससे जूं और लीख दोनों ही खत्म हो जाएंगी.

प्याज को पीसकर उसका पेस्ट बना लीजिए फिर इसे सिर में लगाइए. इसमें मौजूद सलफर जूं को हमेशा के लिए खत्म कर देगा.

नीम की पत्तियों को उबालकर इसके पानी से सिर धो लीजिए. आपके सिर की खुजली भी बंद हो जाएगी और जूं भी मर जाएंगी.