कई बार हम बिना पेपर लिए अपना व्हीकल लेकर चले जाते हैं.
ऐसे में अगर कहीं चेकिंग होती है और आप पकड़े जाते हैं तो आप क्या करेंगे.
आज हम आपको इसी समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं.
इसके बाद आप अपने व्हीकल के पेपर्स रखने के झंझट से छुटकारा पा सकेंगे.
हम यहां आपको mParivahan ऐप में डॉक्यूमेंट्स रखने के बारे में बता रहे हैं.
एम परिवहन ऐप में रखे डॉक्यूमेंट्स को परिवहन मंत्रालय द्वारा अप्रूव किया जाता है इसलिए इनकी मान्यता ओरिजिनल डॉक्यूमेंट के जैसी होती है.
अगर ट्रैफिक पुलिस आपसे ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी मांगती है तो आप बिना किसी संकोच के उन्हें mParivahan App में रखे डॉक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं.
आप mParivahan App को प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर दोनों जगह से डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐप डाउनलोड होने के बाद आपको इसमें साइन-अप करना होगा, इसके लिए अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने के बाद साइन-अप की प्रक्रिया पूरी होगी.
इसके बाद इसमें लॉगिन करना होगा.
लॉगिन करने के बाद आपको ऐप के होम पेज पर ही वर्चुअल डीएल, आरसी व अन्य डॉक्यूमेंट्स के ऑप्शन दिखेंगे.
यहां ओरिजिनल DL, RC या PUC की रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर आप इन्हें वर्चुअल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.