किचन की टाइल्स हो गई हैं चिपचिपी? चुटकियों में यूं करें साफ
By Aajtak.in
March 14, 2023
रसोई की हम अच्छे से साफ सफाई करते हैं लेकिन किचन की टाइल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते.
रसोई में टाइल्स को समय पर साफ न किया जाए तो इनपर गंदगी जमना शुरू हो जाती है.
अगर आपकी किचन टाइल्स बहुत ज्यादा गंदी हो चुकी हैं तो चिकनापन दूर करने के लिए आप कुछ हैक्स अपनाकर इन्हें चमका सकते हैं.
टाइल्स पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक बाउल पानी लें, इसमें बेकिंग सोडा मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें फिर इसे स्प्रे बोतल में डालें. इस मिश्रण को किचन की टाइल्स पर स्प्रे करें, 10-15 मिनट बाद गीले स्पंज से टाइल्स को साफ कर दें.
मैले टाइल्स को चमकाने के लिए ब्लीच का उपयोग कर सकते हैं. एक बड़े बाउल में पानी और ब्लीच का घोल तैयार करके टाइल्स पर डालकर छोड़ दें फिर इन्हें साफ करें.
कपड़े पर नमक छिड़ककर टाइल्स साफ करने से भी गंदगी हटाई जा सकती है.
किचन की टाइल्स को साफ करने के लिए नींबू के रस का प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए बेकिंग सोड़ा और नींबू का रस मिलाकर टाइल्स पर रगड़ दें फिर पानी से साफ कर लें.
सिरका के मदद से टाइल्स चमका सकते हैं. इसके लिए बराबर मात्रा में पानी के साथ सिरका मिलाएं. इस मिश्रण में कपड़े को भिगोकर टाइल्स पर रगड़ें.