इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने आम लोगों के लिए एक रहत भरा ऐलान किया है.
IRDAI एक ऐसा नियम लाने जा रही है जिसके अनुसार आप जितना वाहन बढ़िया चलाएंगे आपको उतना ही इंश्योरेंस प्रीमियम भरना होगा.
यह इंश्योरेंस पॉलिसी निजी दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए लाई जा रही है.
इंश्योरेंस प्रीमियम का रेट आपके वाहन चलाने के तरीके पर भी निर्भर होगा.
अगर आप अच्छी और सेफ ड्राइविंग करेंगे तो आपको कम प्रीमियम देना होगा और अगर आप खराब गाड़ी चलाएंगे तो आपको ज्यादा प्रीमियम देना होगा.
बता दें कि इंश्योरेंस रेगुलेटर के नए नियम तुरंत प्रभाव से लागू हो गए है और कंपनियां इससे जुड़े प्रोडक्ट्स फाइल कर सकती है.
इसके लिए कंपनियां आपके वाहन चलाने के पैटर्न को ट्रैक करने के लिए जीपीएस डिवाइस का इस्तेमाल करेंगी.
पॉलिसी लेते समय आपकी गाड़ी में एक छोटा जीपीएस डिवाइस लगाया जाएगा जो कंपनी को आपके ड्राइविंग पैटर्न की जानकारी देता रहेगा.
इसी ड्राइविंग पैटर्न से इंश्योरेंस का प्रीमियम घटेगा और बढ़ेगा.
एडलवाइस जनरल इंश्योरेंस (ईजीआई) ने IRDAI की नई पहल के तहत अपनी तरह का एक व्यापक मोटर बीमा उत्पाद 'स्विच' लॉन्च किया है.
इस पॉलिसी के तहत एक मोबाइल ऐप वाहन की गति का पता लगाएगा और वाहन के चलने के अनुसार बीमा को स्वचालित रूप से तय करेगा.