aajtak.in
भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं. ऐसे में हर किसी को रेलवे के नियमों की जानकारी होनी चाहिए.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप ट्रेन में बच्चों की टिकट बुक करा रहे हैं तो उसके क्या नियम हैं.
अगर रेलवे में 1 से 4 साल की उम्र का बच्चा यात्रा करता है तो रिजर्व बोगी में उसे रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं है.
5 साल से छोटे बच्चे बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं.
वहीं, 5 साल से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए अगर आप अलग से रिजर्व सीट नहीं लेते हैं तो आपको बच्चे की टिकट का आधा किराया देना होगा. बच्चा अपने माता या पिता या साथ जा रहे किसी की सीट पर यात्रा कर सकता है.
लेकिन अगर 5 साल से 12 साल के बच्चे के लिए आप अलग से सीट या बर्थ बुक करा रहे हैं तो आपको टिकट का पूरा किराया देना होगा.
अगर आपने रिजर्वेशन कराते समय 1 साल से 4 साल के बच्चे के नाम की डिटेल भरते हैं तो उसका किराया आपको भरना होगा.
वहीं, डिटेल न भरने पर 1 साल से 4 साल तक के बच्चे फ्री यात्रा कर सकते हैं.