27 Feb 2023 By: Aajtak.in

ट्रेन में कितना लगेज ले जा सकते हैं आप? जानें नियम 

Heading 3

Indian Railways Luggage rules

आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेनों के सफर में रहता है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई नियम भी बनाए हैं, जिसकी जानकारी शायद हर पैसेंजर्स को नहीं होती. 

आज हम रेलवे के नियमों की जानकारी दे रहे हैं, जो यात्रा के दौरान आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है. इन नियमों की जानकारी सफर के दौरान आपको परेशानी से बचा सकती है. 

ऐसा ही एक नियम है यात्रा में सामान ले जाने को लेकर. एक यात्री अधिकतम कितने सामान के साथ ट्रेन में सफर कर सकता है, भारतीय रेलवे ने इसके लिए भी कुछ नियम तय किए हुए हैं. 

यात्रा के दौरान अपने साथ में लगेज ले जाने के संदर्भ में भी रेलवे ने नियम निर्धारित किए हैं. इन नियमों के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन में सफर के दौरान 40 से 70 किलोग्राम तक की सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं. 

अगर आप इससे अधिक सामान लेकर के यात्रा कर रहे हैं तो आपको अलग से इसका शुल्क जमा करना होगा. रेलवे नियमों के मुताबिक कोच के हिसाब से सामान का वजन अलग-अलग निर्धारित किया गया है. 

पैसेंजर स्लीपर क्लास में अपने साथ 40 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकते हैं वही सेकंड एसी में 50 किलो और फर्स्ट एसी में 70 किलो तक सामान ले जाने की छूट है. नियम विस्तार से नीचे पढ़ सकते हैं. 

Click Here