रेलवे में बच्चों की टिकट बुकिंग का क्या है नियम, जान लीजिए

11 Nov 2023

रेलवे बच्चों के टिकट के नाम पर खूब कमाई कर रहा है. अगर आप भी बच्चों को लेकर ट्रेन में सफर करते हैं तो इसके नियम जान लें.

Credit: PTI

ट्रेन में 1 साल से 4 साल की उम्र का बच्चा यात्रा करता है तो रिजर्व बोगी में उसे रिजर्वेशन कराने की जरूरत नहीं है. 5 साल से छोटे बच्चे बिना टिकट के ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं.

Credit: PTI

हालांकि, 5 साल से 12 साल की उम्र के बच्‍चे के लिए अलग से रिजर्व सीट नहीं लेनी है तो आधा किराया देकर वे अपने माता या पिता या साथ जा रहे किसी यात्री की सीट पर सफर कर सकता है.

Credit: PTI

वहीं, अगर माता-पिता 5 से 12 साल के बच्चे के लिए अलग से बर्थ बुकिंग कराते हैं तो उन्हें टिकट का पूरा किराया भरना होगा. 

Credit: PTI

बता दें, अगर आपने रिजर्वेशन कराते समय 1 साल से 4 साल के बच्‍चे के नाम की डिटेल भरी है तो उसका पूरा किराया देना होगा.  डिटेल न भरने पर 1 साल से 4 साल तक के बच्‍चे फ्री यात्रा कर सकते हैं.

Credit: PTI