ट्रेन में चढ़ते वक्त भूलकर भी ना करें ये गलती, रेलवे ने किया अलर्ट

13 Dec 2023

भारतीय रेल में हर रोज लाखों लोग सफर करते हैं. ये हमारे सफर को आसान बनाती है. लेकिन जरा सी गलती हमारी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है. 

समय-समय पर कई ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें लोगों में लापवाही उनके लिए खतरा बन जाती है.

रेलवे ने ऐसे एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लोगों को अलर्ट किया है.

ये वीडियो संत हिरदाराम नगर स्टेशन का है, जिसमें चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में महिला गिर जाती है.

हालांकि,आरपीएसएफ कांस्टेबल राजेश के तेज एक्शन से महिला की जान बच गई.

इसको लेकर अब रेलवे ने कहा-'हम अपने यात्रियों से अपील करते हैं कि वे चलती ट्रेन में न चढ़ें और न ही उतरें.'