सुरक्षा के दृष्टि से इसे किसी के साथ शेयर करने की सलाह नहीं दी जाती है.
RBI कार्ड के सीवीवी नंबर को याद करने की सलाह देता है.
इसके बाद आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से सीवीवी नंबर को मिटा सकते हैं.
CVV एक तरह का कोड है, जो क्रेडिट या डेबिट कार्ड के पिछले हिस्से में होता है.
यह नंबर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय पूछा जाता है.
CVV की फुल फॉर्म Card Verification Value है.
बिना CVV किसी तरह का ट्रांजैक्शन संभव नहीं है.CVV की फुल फॉर्म Card Verification Value है.
शुरुआत में CVV कोड 11 अंकों के होते थे, लेकिन बाद में इसे 3 से 4 अंकों तक रखा गया.
सीवीवी सुरक्षा के दृष्टि से काफी अहम है, इसे हर किसी को न बताएं.