गाड़ियों के कीमतों में पिछले कुछ समय से लगातार उतार चढ़ाव देखा जा रहा है.
Pic credit: tatasafariofficialइसकी वजह कच्चे माल की बढ़ती लागत को बताया जा रहा है.
Pic credit: tatasafariofficialचिप या सेमीकंडक्टर की कमी का संकट ऑटो कंपनियों के लिए अभी भी सिरदर्द बना हुआ है.
Pic credit: tatasafariofficialइन्हीं सब वजहों के चलते Tata Motors ने अपनी थ्री-रो एसयूवी Tata Safari के भी दाम बढ़ा दिए हैं.
Pic credit: tatasafariofficialTata Safari के सभी ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत में 7,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है.
Video credit: tatasafariofficialकंपनी की ये थ्री-रो एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में मिलती है.
Pic credit: tatasafariofficialTata Safari में 2.0 लीटर का डीजल इंजन है. ये 168 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है.
Pic credit: tatasafariofficialइसमें 6-स्पीड के मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.
Pic credit: tatasafariofficialटाटा मोटर्स के मुताबिक स्टील, एल्युमीनियम और अन्य कच्चे माल की लागत बढ़ने की वजह से कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर दिया है.
Pic credit: tatasafariofficialवहीं कंपनी जनवरी से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमत भी 2.5% बढ़ाने जा रही है.
Pic credit: tatasafariofficial