हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपने एसयूवी लाइनअप को अपडेट करते हुए नई Hyundai Creta को बाजार में उतारा है.
इस एसयूवी में कंपनी ने कुछ नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है, जिससे ये पहले से और भी ज्यादा सुरक्षा प्रदान करेगी.
जो फीचर्स ऐड हुए हैं, वे हैं: 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक सीटबेल्ट हाइट एड्जेस्टमेंट , ISOFIX चाइल्ड एंकर
इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 10.84 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
कुल मिलाकर इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में तकरीबन 20,000 रुपये और डीजल वेरिएंट में 45,000 रुपये का इजाफा देखने को मिला है.
कंपनी ने केवल कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है, इसके अलावा इस एसयूवी में अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.
नए अपडेट के साथ ही ये एसयूवी अब पहले से और भी महंगी हो गई है. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे चेक करें.