क्रेडिट कार्ड कर रहे यूज़? भूलकर न करें ये गलतियां!

By: Meenakshi Tyagi 26th October 2021

फेस्टिव सीजन हो और जेब में क्रेडिट कार्ड हो तो लोग जमकर शॉपिंग करते हैं. लेकिन इस दौरान लोग कई गलतियां कर बैठते हैं. 

कई मामले में क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल फायदे के सौदा है लेकिन अधिकतर लोग इनकी जुड़ी ये 4 गलतियां जरूर करते हैं. 

फेस्टिव सीजन में कई ऑफर्स मिलते हैं. इस सीजन में अधिकतर कंपनियां सेल चलाती हैं. प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट दी जाती है. 

डिस्काउंट ऑफर्स और कैशबैक के चक्कर में लोग क्रेडिट कार्ड से खूब खरीदारी कर लेते हैं, जिसे वे बाद में भर नहीं पाते हैं. 

फेस्टिव सीजन में जमकर खरीदारी के दौरान बहुत सारे लोग क्रेडिट कार्ड के अपर लिमिट को भी नजरअंदाज कर देते हैं. 

लिमिट का 40 फीसदी तक का ही इस्तेमाल करें. पूरा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बैंक क्रेडिट हंग्री कैटेगरी में डाल देता है. 

क्रेडिट हंग्री कैटेगिरी में लिस्ट होने का मतलब यह भी है कि इससे आपकी क्रेडिट प्रोफाइल लॉन्ग टर्म में निगेटिव हो सकती है.

आप क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग के साथ-साथ कैश भी निकाल सकते हैं. हालांकि, बहुत इमरजेंसी पर भी क्रेडिट कार्ड से कैश निकालें. 

आपकी इस एक गलती से बैंक की मोटी कमाई होती है, क्योंकि क्रेडिट कार्ड से कैश निकासी पर बैंक बहुत ज्यादा ब्याज जोड़ता है.

कोशिश होनी चाहिए कि बिल का भुगतान समय पर कर दें. हर हाल में न्यूनतम राशि का भुगतान तो कर ही देना चाहिए. 

इससे भारी जुर्माने से बचा जा सकता है. हालांकि मिनिमम पेमेंट के बाद भी कंपनी बाकी रकम में ब्याज जोड़कर वसूलती है. 

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...