dog6

पालतू कुत्ते की ऐसे करें परवरिश, नहीं करेंगे दूसरों पर हमला!

By Aajtak.in

11 April,2023

AT SVG latest 1
dog2

कई बार पालतू जानवरों के व्यवहार पर सवाल उठते रहते हैं. वहीं, कुत्ते के काटने की घटनाएं भी सामने आती रहती हैं.

dog3

लेकिन जानवरों की परवरिश में कुछ खास बातों का ख्याल रखा जाए तो पालतू जानवरों के हमले वाले स्वभाव पर काबू पाया जा सकता है.

dog7

कुत्तों को बचपन से ही ट्रेनिंग दी जानी चाहिए. इसमें उसे इस बात की ट्रेनिंग दी जाती है कि उसे किस चीज को काटना है और किसे नहीं.

dog4

यदि आप बचपन में ही कुत्ते को बाहर लोगों के पास ले जाएंगे तो सामान्य सामाजिक परिस्थितियों में डर पैदा होने की संभावना कम होगी. वह जब भी किसी नए इंसान को देखेगा तो उस पर हमला नहीं करेगा.

3 2

यदि आप कम उम्र से ही डॉग का आमना-सामना बड़ी मशीनों, साइकिलों से करवाते रहेंगे तो फिर धीरे-धीरे डर उसके अंदर से निकल जाएगा और वह हमला नहीं करेगा.

10

बचपन से ही कुत्ते को यह सिखाने की जरूरत है कि वह जब भी इंसानों के संपर्क में आए तो किस तरह से बिहेव करे. इंसानों की स्किन को वह काटने की चीज नहीं समझे और प्यार से ही मुंह लगाए.

7 2

कुत्ते के साथ क्रूरता से पेश नहीं आना चाहिए. उसके साथ मारपीट तो बिल्कुल भी नहीं करें. डंडे का इस्तेमाल करने से डॉगी का नेचर और भी हमलावर हो सकता है.