मॉनसून सीजन में लकड़ी में सीलन आने लगती है जिससे लकड़ी खराब होने का और दीमक लगने का डर लगा रहता है.
बारिश के मौसम में फर्नीचर को सीलन से बचाने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
आइए जानते हैं ऐसे कुछ टिप्स के बारे में, जिससे आप अपने घर के फर्नीचर को बचा सकते हैं.
लकड़ी के सोफे को नमी से बचाने के लिए एक पोटली में नमक की डली बांधकर इसके अंदर रख दें.
लकड़ी में दरार ना पड़े इसके लिए मेज, कुर्सी और सोफे को तेज धूप वाली स्थान में रखने से बचें, साथ ही इस मौसम में फर्नीचर को खिड़की के पास भी ना रखें.
साल में दो बार लकड़ी के फर्नीचर में पॉलिश जरूर करवाएं.
वहीं छोटे फर्नीचर पर आप पेंट स्प्रे का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं.
बारिश के मौसम में लकड़ी को फूलने से बचाने के लिए फर्नीचर पर ऑइलिंग या वैक्सिंग करते रहें.
इसके अलावा लकड़ी पर समय-समय पर दीमक से बचाव करने वाली दवा छिड़कते रहें.