ऊनी कपड़ों पर आ जाते हैं रोएं? हटाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स

2 Jan 2024

ठंड के मौसम में सभी लोग ऊनी कपड़े पहनते हैं. इनके साथ सबसे बड़ी समस्या होती है, उनपर रोएं आ जाते हैं. जिसकी वजह से नए कपड़े भी पुराने दिखने लगते हैं. 

ऊनी कपड़ों से रोएं कैसे हटाएं

Image: Freepik

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान उपाय. जिन्हें अपनाकर आप ऊनी कपड़ों से रोएं को आसानी से हटा सकते हैं.

ऊनी कपड़ों पर से रोएं हटाने के लिए आप टेप का उपयोग कर सकते हैं. कपड़ों को पहले धोकर सुखा लें, उसके बाद रोएं वाली जगह पर टेप लगाकर खींचे. ऐसा करने से रोएं आसानी से निकल जाते हैं. 

सर्दियों के कपड़ों पर से रोएं निकालने के लिए आप रेजर भी यूज कर सकते हैं. लेकिन रेजर का इस्तेमाल करते समय उसे एक ही दिशा में हल्के हाथ से चलाएं क्योंकि ज्यादा प्रेशर से चलाने से कपड़े फट सकते हैं. 

ऊनी कपड़ो पर से रोएं निकालने के लिए मार्केट में कई प्रकार के लिंट रिमूवर भी मिलते हैं. इसका उपयोग करके आप आसानी से कपड़ों से रोएं हटा सकते हैं. 

चाकू के इस्तेमाल से भी आप रोएं निकाल सकते हैं, लेकिन ये ध्यान रखें कि चाकू ऊन में ना अटके नहीं तो धीरे-धीरे कपड़ों का सारा ऊन निकल जाएगा और आपके ऊनी कपड़े खराब हो सकते हैं.