बिना मारे घर से निकालें सारे चूहे, ये है तरीका
By Aajtak.in
8 March 2023
घर की रसोई में या स्टोर रूम में अक्सर चूहें अपना घर बना लेते हैं.
घर में मौजूद चूहों से गंदगी फैलती है, साथ ही ये सामान भी खराब कर देते हैं.
छोटे और बिल बना लेने के कारण इन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है. लेकिन कुछ हैक्स अपनाकर आप बिना मारे चूहों को घर से भगा सकते हैं.
चूहे सामान में और बिल में छिप जाते हैं जिसके कारण इन्हें निकालना मुश्किल हो जाता है. कुछ हैक्स अपानकर आप बिना मारे चूहों को घर से भगा सकते हैं.
चूहों को घर से बाहर निकालने का सबसे पुराना उपाय है पिंजरा. आप पिंजरे में खाने की कोई भी चीज रखिए और जब चूहा उसके अंदर घुस जाए तो तुरंत बंद कर दीजिए.
चूहों को प्याज की बदबू बिल्कुल बर्दाश नहीं होती. ऐसे में हर कोने पर प्याज कटाकर रख दीजिए और गेट खोल दीजिए घर के सारे चूहे बाहर भाग जाएंगे.
एक बोतल में पानी और लाल मिर्च का घोल बनाकर जगह-जगह छिड़क दें. इससे चूहों के साथ-साथ कीड़े भी दूर हो जाएंगे.
ये भी देखें
दशहरा-दिवाली पर घर जाने के लिए सस्ते में बुक करें फ्लाइट टिकट, जानें डिटेल
तत्काल टिकट बुक करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी वेटिंग की दिक्कत
Aadhar Card का गलत इस्तेमाल होने पर यहां करें शिकायत
सावधान! स्मार्टफोन बेचने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो हो सकती है परेशानी