दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट लेना अब और भी आसान हो गया है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपनी टिकट सेवा को ‘वन दिल्ली’ मोबाइल ऐप से जोड़ दिया है.
इससे यात्रियों को टिकट खरीदने में आसानी होगी और उन्हें लाइन में भी नहीं लगना पड़ेगा. इसके साथ डीटीटी बस में भी इस ऐप से टिकट लिया जा सकता है.
अब तक डीटीसी बसों के लिए इस्तेमाल में लाये जा रहे ‘वन दिल्ली’ ऐप को मेट्रो के टिकट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
‘वन दिल्ली’ मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर रजिस्टर करें.
Tickets के ऑप्शन पर जाएं और Metro Ticket पर क्लिक करें.
अब आपको जहां जाना है. वहां का स्टेशन और टिकट की तादाद सलेक्ट करें.
इसके बाद Pay पर क्लिक करके पेमेंट करें.
आपके सामने पेमेंट के कई ऑप्शन खुल जाएंगे.
अपनी सहूलियत के मुताबिक ऑप्शन का चुनाव करें. आपका टिकट आपके सामने होगा.