हज के लिए घर बैठे करें आवेदन, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

27 Dec 2023

जून 2024 में हज करने के लिए हज कमेटी द्वारा फॉर्म भरे जा रहे हैं. इसके लिए आखिरी तारीख 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है. आइए जानते हैं, फॉर्म भरने का स्टेप बाय स्टेप तरीका.

How To fill online Haj form

आधिकारिक वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर जाएं.

How To fill online Haj form

'HAJ 2024' चुनें और फिर 'Pilgrim Login' पर क्लिक करें.

इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी. आपको सबसे नीचे लिखे 'Ragister' पर क्लिक करना है.

आवेदकों को अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी भरना होगा और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना होगा. ओटीपी वेरिफाई कर डिटेल भरें और रजिस्ट्रेशन करें.

इसके बाद लॉग-इन कर हज का फॉर्म भरना शुरू करें. इसमें कैटेगरी, लोगों और बच्चों की संख्या चुनें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.

इसके बाद पूरा फॉर्म फिल करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें. 

अब आपको फोटो और डॉक्यूमेंट पर क्लिक करना है.

अगर एक से ज्यादा लोग जा रहे हैं तो आपको पहला फॉर्म भरने के बाद सिस्टम ‘Co-Pilgrim' के पेज पर ले जाएगा.

सबकी डिटेल भरने के बाद 'Final Submit' पर क्लिक करें. 

इसके बाद एक यूनिक सिस्टम द्वारा जेनरेट की गई ग्रुप आईडी डैशबोर्ड पर प्रदर्शित होगी.

ये बताता है कि ऑनलाइन सबमिशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. "पीडीएफ डाउनलोड HAF2024" पर क्लिक कर अपना भरा हुआ फॉर्म डाउनलोड कर लें.