29 Jan 2024
दिल्ली में कॉमर्शियल या रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी रखने वाले लोगों को जल्द ही अपनी प्रॉपर्टी की जियो-टैगिंग का काम पूरा करना होगा. इसकी अंतिम तारीख 31 जनवरी है.
ये काम आप आसानी से अपने फोन से कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए एमसीडी के संपत्ति कर पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है.
अगर संपत्ति मालिक 31 जनवरी, 2024 तक अपनी संपत्तियों को पंजीकृत नहीं करते हैं, तो दिल्ली नगर निगम कर वसूली के लिए कानूनी कदम उठाएगा. आइये जानते हैं प्रोसेस.
गूगल प्ले स्टोर से एमसीडी ऐप डाउनलोड करें. आप एमसीडी की वेबसाइट पर जाकर भी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.
एमसीडी ऐप खोलें और नागरिक विकल्प चुनें. आगे बढ़ने के लिए लॉग इन करें
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके जियो-टैगिंग विकल्प के लिए यूपीआईसी चुनें.
प्रॉपर्टी यूपीआईसी का चयन करें, एक्शन बटन पर जाएं और 'जियो-टैगिंग' पर क्लिक करें.
फिर मैप पॉप अप हो जाएगा. अपनी संपत्ति की तस्वीरें जोड़ने के लिए कैप्चर 'जियो कोऑर्डिनेट्स' बटन पर क्लिक करें.
'संपत्ति के लिए फोटो जोड़ें' पर क्लिक करें और फिर फोटो के लिए एक कैप्शन जोड़ें.
उसके बाद, सबमिट जियोटैग और फोटो पर जाएं और विवरण सबमिट करने के लिए 'हां' बटन पर क्लिक करें.