अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देशभर में राम ध्वज लगाए गए. अब गणतंत्र दिवस के मौके पर भी जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज मिल जाएंगे.
लेकिन इसके बाद ये ध्वज इधर-उधर पड़े नजर आते हैं. ऐसे में ध्वज का सम्मानजनक और गरिमापूर्ण निपटान सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद (एनडीएमसी) ने पहल की है.
इसके लिए एनडीएमसी ने कुछ नंबर्स जारी किए हैं. राम ध्वज और राष्ट्रीय ध्वज को जमा कराने के लिए एक केंद्रीकृत नंबर 1533 और एनडीएमसी 311 एप जारी किया.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद और गणतंत्र दिवस समारोह के लिए एनडीएमसी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन, धार्मिक संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और व्यक्तियों द्वारा विभिन्न राम ध्वज और राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग किया गया.
इनका समुचित निपटान किया जाना चाहिए, जिसमें क्षतिग्रस्त, फटे और सड़क किनारे बिखरे हुए सामान भी शामिल हैं.
सभी आरडब्ल्यूए, एमटीए और एनडीएमसी क्षेत्र के निवासियों और सेवा उपयोगकर्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे ऐसे झंडे अपने संबंधित क्षेत्र स्वच्छता कार्यालय में जमा करें.
स्वच्छता कार्यालय एनडीएमसी क्षेत्र के भीतर 14 स्थानों पर हैं. संबंधित अधिकारी के स्थान और संपर्क नंबर एनडीएमसी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.