प्लास्टिक के बर्तनों पर कई बार हल्दी के दाग लग जाते हैं जो आसानी से नहीं हटते.
कई चीजों का इस्तेमाल करके आप प्लास्टिक के बर्तनों को चमका सकते हैं.
ब्लीच एक अच्छा क्लीनिंग एजेंट है. पानी में ब्लीच मिलाकर बर्तनों को अच्छे से साफ किया जा सकता है.
पानी में ब्लीच मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें अब गल्वस पहनकर बर्तनों को इसमें भिगो दें. कुछ देर बाद स्क्रब से साफ कर लें.
बर्तन में गर्म पानी भरकर उसमें 4 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिला लें. अब इस पानी में गंदे प्लास्टिक के बर्तनों को डालकर छोड़ दें. इस ट्रिक से भी धब्बे हटाए जा सकते हैं.
क्लीनिंग के लिए हाइड्रोजन पेरॉक्साइड भी एक अच्छा ऑप्शन है इससे न केवल पीले धब्बे हट जाते हैं बल्कि जिद्दी से जिद्दी दाग भी मिट जाते हैं.
इसके अलावा बर्तनों पर विनेगर डालकर रगड़ने से भी दाग हटाए जा सकते हैं.
इन सभी तरीकों को आजमाकर आपके प्लास्टिक के सफेद बर्तन भी चमकने लगेंगे.