एयर प्यूरीफायर को घर पर आसानी से करें साफ, ये है सही तरीका 

09 Jan 2024

Credit: Getty Images

दिल्ली और इसके आसपास के राज्यों में सर्दी के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ जाता है. इससे निपटने के लिए लोग एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं.

Tips to clean Air Purifier

Credit: Freepik

लेकिन साफ हवा के लिए समय-समय पर एयर प्यूरीफायर को साफ करना भी बेहद जरूरी है. इसे आप घर में भी साफ कर सकते हैं.

Tips to clean Air Purifier

Credit: Freepik

HEPA फिल्टर नाजुक होते हैं, उनकी सफाई करने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. आइये जानते हैं, एयर प्यूरीफायर को साफ करने का तरीका.

Tips to clean Air Purifier

Credit: Freepik

एयर प्यूरीफायर को साफ करने से पहले सभी बिजली के कनेक्शन निकाल लें और जांच कर लें कि ऑटोमेटिक उपकरण के स्विच बंद हों. 

Tips to clean Air Purifier

Credit: Freepik

एयर प्यूरीफायर को कम से कम हर महीने या इससे ज्यादा साफ करना चाहिए ताकि फिल्टर को साफ बना रहे और अच्छे से हवा को साफ कर सके.

Tips to clean Air Purifier

Credit: Freepik

एयर प्यूरीफायर की ग्रिल्स और स्क्रीन्स पर जमी धूल और कीटाणुओं को सूती कपड़े से हटाएं, इससे बाहरी प्रदूषण को घर में फैलने से रोका जा सकता है. 

Tips to clean Air Purifier

Credit: Freepik

एयर प्यूरीफायर के अंदर के भाग को साफ करें. अगर वाशेबल फिल्टर है तो, साबुन या सर्फ के पानी में भिगोएं. इसके बाद सूती कपड़े से सफाई कर सकते हैं.

Tips to clean Air Purifier

Credit: Freepik

एयर प्यूरीफायर के फिल्टर को समय समय पर बदलना चाहिए, ताकि वह अच्छी तरह से काम कर सके और कमरे में हवा की क्वालिटी बनाए रखे. 

Tips to clean Air Purifier

Credit: Freepik

एयर प्यूरीफायर की स्क्रीन और ग्रिल्स को साफ करने के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें, ताकि वे बिना किसी नुकसान के साफ हो सकें.

Tips to clean Air Purifier

Credit: Freepik