नमक असली है या नकली? घर में आसानी से ऐसे करें पहचान

22 Aug 2024

Credit: Pinterest

आज के समय में खाने-पीने वाली ज्यादातर चीजों में धड़ल्ले से मिलावट की जाती है.

Credit: Pinterest

खाने-पीने की चीजों में मिलावट से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है.

Credit: Pinterest

घर में हर दिन इस्तेमाल होने वाला नमक भी मिलावटी हो सकता है.

Credit: Pinterest

लेकिन आप कुछ आसान तरीकों से पता कर सकते हैं कि नमक असली है या नकली.

Credit: Pinterest

रिसर्च के अनुसार, नमक में प्लास्टिक मिलाया जाता है. वहीं, कई बार नमक में वाइट स्टोन पाउडर भी मिलाया जाता है.

Credit: Pinterest

ऐसे में अगर आप घर में नमक में मिलावट की जांच करना चाहते हैं, तो इसके लिए 1 चम्मच नमक 1 गिलास पानी में मिलाएं. 

Credit: Pinterest

अगर नमक में मिलावट होगी तो मिलावटी पदार्थ नीचे बैठ जाएगा और पानी का रंग सफेद हो जाएगा. 

Credit: Pinterest

नमक सही होगा तो पानी में पूरी तरह घुल जाएगा और नीचे तली में कोई गंदगी नहीं बैठेगी.

Credit: Pinterest

नमक में मिट्टी या रेत भी मिला हो सकता है. नमक में मिट्टी या रेत की जांच करने के लिए कांच के गिलास में पानी लें और उसमें नमक घोलें.

Credit: Pinterest

फिर उसे कुछ समय के लिए छोड़ दें. अगर उसमें मिलावट होगी तो गिलास की तली में रेत या मिट्टी बैठ जाएगी. ऐसे में समझ जाएं कि नमक में मिलावट है.

Credit: Pinterest

नमक में सफेद पत्थर को पीसकर भी मिलाया जाता है. इसकी जांच करने के लिए पहले नमक को पानी में मिलाएं.

Credit: Pinterest

शुद्ध नमक पानी में घुल जाएगा, जबकि पत्थर का बुरादा, पाउडर नीचे तल पर बैठ जाएगा. इस गंदगी को आसानी से आप ग्लास में देख सकते हैं.

Credit: Pinterest