इतने तरीकों से कर सकते हैं गैस सिलेंडर की बुकिंग, जानें
By Aajtak.in
11 March 2023
सिलेंडर खत्म होने के बाद आप कई तरीकों से इसे रिफिल करा सकते हैं. आइए जानते हैं किन-किन तरीकों से आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
अगर आपका नंबर रजिस्टर है तो आप SMS के जरिए गैस की बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए हर कंपनी के अलग नंबर हैं.
Hindustan Petroleum- 9222201122Indane- 7718955555Bharat Gas- 7715012345 और 7718012345.
सिलेंडर की बुकिंग कराने के लिए नंबर सेव करके आप Whatsapp पर सिलेंडर बुकिंग या #REFILL मैसेज भेजिए. गैस सिलेंडर बुकिंग की पूरी प्रक्रिया आपको मैसेज पर मिल जाएगी.
यह सुविधा आप गैस एजेंसी पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही ले सकते हैं.
आप Amazon की वेबसाइट पर गैस बुकिंग के ऑप्शन पर जाकर भी सिलेंडर बुक करा सकते हैं.
बीपीसीएल से गैस सिलेंडर मंगाने के लिए आपको 080-4516-3554 पर कॉल करना होगा.
आप गैस कंपनियों की बेवसाइट पर जाकर भी सिलेंडर बुकिंग करा सकते हैं.