27 kmpl का माइलेज देने वाली होंडा सिटी! 

By: Pooja Saha Pic Credit: honda car india 24th September 2021

महंगे फ्यूल की वजह से ऑटोमोबाइल्स कंपनियां लगातार माइलेज वाली गाड़ियां लॉन्च करने में जुटी हैं. 

Honda City सेडान का हाइब्रिड ए़डिशन अगले साल यानी 2022 में लॉन्च किए जाने की योजना है. 


कहा जा रहा कि इसकी सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि यह 27 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक माइलेज देगी. 


होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने पुष्टि की है कि नई होंडा सिटी हाइब्रिड देश की सबसे अधिक ईंधन कुशल कार होगी. 

फिलहाल भारत में मौजूद होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 11.19 लाख से लेकर 15.14 लाख रुपये के बीच है. 


फिलहाल होंडा सिटी के थाई-स्पेक में 27.8 kmpl और मलेशियाई-स्पेक मॉडल में 27.7kmpl माइलेज मिलने का दावा है. 


होंडा सिटी हाइब्रिड सेडान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो अधिक कुशल 'एटकिंसन साइकिल' चलाता है. 

पेट्रोल इंजन 98bhp की पावर पैदा करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 109bhp की पावर देता है. 


वाहन 253bhp का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है, पेट्रोल इंजन 127Nm और इलेक्ट्रिक मोटर 253Nm का टॉर्क ऑफर करता है. 

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...