By Aajtak.in
चेहरे की सुंदरता आपके चमकते हुए दातों से भी झलकती है. पीले और गंदे दात किसी को अच्छे नहीं लगते.
कई लोगों की शिकायत होती है कि ब्रश करने के बाद भी उनके दातों का पीलापन नहीं जाता. ऐसे में रसोई में रखी कुछ चीजें आपके काम आ सकती हैं.
दातों का पीलापन दूर भगाने के लिए आप बेकिंड सोडा का घोल तैयार कीजिए.
एक कटोरी में थोड़ा टूथपेस्ट, 1 चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ बूंद नींबू का रस मिला लीजिए.
अब इस पेस्ट को दातों पर 4-5 मिनट रगड़ें. थोड़ी ही देर में आपके दातों का सारा पीलापन छूमंतर हो जाएगा.
पीलपन और कीटाणुओं का सफाया करने के लिए आप नीम का पाउडर भी दातों पर लगाकर रगड़ सकते हैं.
आप चाहें तो नींबू का छिलका दातों पर रगड़कर भी पीलापन हटा सकते हैं लेकिन याद रहे इससे आपके दांत खट्टे हो जाएंगे.
सरसों के तेल की कुछ बूंदें और चुटकीभर नमक दातों पर रगड़ने से भी आपका काम बन सकता है.