दीमक से पाएं हमेशा के लिए छुटकारा, अपनाएं ये हैक्स
By Aajtak.in
March 17, 2023
नमी के कारण लकड़ी की अलमारियों में दीमक पनपने लगती है.
दीमक धीरे-धीरे लकड़ी को खाना शुरू कर देती है जिससे घर का पूरा फर्नीचर, दरवाजे, अलमारियां खराब हो जाती हैं.
दीमक से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह की दवाइयां छिड़कते हैं लेकिन इनका असर कुछ दिनों तक ही रहता है.
हमेशा के लिए दीमक से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.
नीम का तेल दीमक भगाने के लिए कारगार साबित होता है. लकड़ी की अलमारी या दरवाजों में रूई की मदद से नीम का तेल लगा दीजिए.
दीमक को खत्म करने के लिए नींबू का सिरका भी असरदार है. लकड़ी में जहां पर दीमक लगी हो वहां पर स्प्रे करें. कुछ दिनों में आप देखेंगे कि दीमक खत्म हो जाएगी.
लकड़ी पर आप लाल मिर्च छिड़केंगे तब भी दीमक आसपास नहीं भटकेगी.
अगर लकड़ी के सामान पर दीमक लग रही है और आप उसे धूप में रख सकते हैं तो ऐसा जरूर करें. यकीनन दीमक भाग जाएगी.